Joke 1:
मंदिर के बाहर बैठा भिखारी…
भिखारी- भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा,
भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे!
पप्पू- पर मेरी तो अभी शादी नहीं हुई है
भिखारी- मैं तेरे जूतों की बात कर रहा था बेटा!
Joke 2 :
संता एक बार अपने ऑटो से एक पहिया निकालने में
जुटा हुआ था. तभी बंता वहां आ जाता है और संता से पूछता है…
बंता- अरे संता, ये ऑटो का टायर क्यों निकाल रहे हो?
संता (गुस्से से)- तुझे दिखाई नहीं देता क्या वहां बोर्ड में लिखा है
“पार्किंग केवल दोपहिया वाहनों के लिए है”
Joke 3:
एक औरत का पति खो गया.
वह अपनी सहेली के साथ एफआईआर लिखाने थाना पहुंची.
पति के हुलिये में लिखवाया, “बहुत ही हैंडसम, स्मार्ट, ब्लू आइस”
उसकी सहेली ने टोका…
सहेली- तेरा पति तो ठिगना, गंजा और काला है.
तू ये क्या लिखवा रही है?
औरत- गया सो गया…आयेगा तो ढंग का
Joke 4:
एक शराबी अपने दोस्त से…
शराबी- आज तब तक पियेंगे जब तक वो सामने वाले
3 पेड़ 6 नही दिखने लगे
बारटेंडर- बस करो कमीनों..सामने एक ही पेड़ है.
अब क्या जंगल बनाओगे!!
Joke 5:
मोनू- सर औरतें इतने सारे गहने क्यों पहनती हैं?
टीचर- जिससे की पता चल सके वो शादीशुदा हैं
चिंटू- लेकिन आदमी क्यों नहीं पहनते?
टीचर- क्योंकि बेटा आदमी की तो शक्ल से ही पता चल जाता
है कि वो शादीशुदा है
You may also like
Uttar Pradesh: घर में घुसकर पति के दोस्त ने कई बार किया दुष्कर्म, फिर...
चित्तौड़गढ़: मन्नत पूरी होने पर कारोबारी ने मंदिर में चढ़ाई चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन
भारत में जनवरी-जून में वैश्विक क्षमता केंद्रों में 30.8 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज : रिपोर्ट
भारत न 'भगवा-ए-हिंद' बनेगा और न ही 'गजवा-ए-हिंद' : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
BRICS से तिलमिलाए डोनाल्ड ट्रंप, 10 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ की दे रहे धमकी, आखिर क्यों डर रहा है अमेरिका